24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेलवे मेंस कांग्रेस के सदस्यों ने महाप्रबंधक से की मुलाकात

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इंटक महासचिव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में शनिवार को चिरेका महाप्रबंधक से मुलाकात की.

प्रतिनिधि, मिहिजाम. चित्तरंजन रेलवे मेंस कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल इंटक महासचिव इंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में शनिवार को चिरेका महाप्रबंधक से मुलाकात की. इस अवसर पर महाप्रबंधक को विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए निदान की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक के साथ बैठक में एक निजी कंपनी द्वारा ठेका मजदूरों पर किए जा रहे आर्थिक शोषण पर कार्रवाई की मांग की. बताया कि निजी एजेंसी मेसर्स देवयान कोनारजो चिरेका के विभिन्न कार्यालयों में कार्यालय सहायक और अन्य कर्मचारी प्रदान करती है. इनके द्वारा कर्मचारियों को अनुबंध से कम वेतन दिया जाता है. कर्मचारियों पर वेतन का एक हिस्सा कंपनी के पर्यवेक्षकों को वापस करने का दबाव बनाया जाता है. टीपीटी विभाग इंजीनियरिंग विभाग एवं नगर विद्युत व जल आपूर्ति विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के ओवर टाइम भुगतान के मुद्दे पर चर्चा गयी. बैठक में एलडीसीइ कोटे में एकमुश्त छूट देकर सामान्य शाखा संवर्ग में कार्यालय अधीक्षक और वरिष्ठ लिपिक के रिक्त पदों को भरने की मांग की गयी. बरसात के मौसम में रेल आवास के छतों से हो रहे रिसाव और नालियों के बंद होने की समस्या को रखा. नियमित शौचालय में जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए रेल आवासों में सिंटेक्स पानी टंकी और मोटर उपलब्ध कराने की मांग की. महाप्रबंधक ने रेल कर्मचारियों के अधिकारों व कल्याण की रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता जतायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel