मिहिजाम. नगर के पालबगान स्थित सृजन पब्लिक स्कूल में रेनी-डे कार्य्रक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को वर्षा ऋतु के प्रति जागरूक करना और इस मौसम की सुंदरता का आनंद लेना था. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आयोजन में पूरे उल्लास पूर्वक भाग लिया. विद्यार्थियों ने रंग-बिरंगे रेनकोट व छाते लेकर वर्षा ऋतु की छटा को जीवंत कर दिया था. नन्हे-मुन्ने बच्चों ने वर्षा से जुड़ी कविताएं, गीत और नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आनंदित कर दिया. कक्षा स्तर पर चित्रकला, हस्तकला और लघु भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी. विद्यालय की प्रधानाचार्य सीमा तिवारी ने बच्चों को वर्षा ऋतु के महत्व, जल संरक्षण और स्वच्छता से जुड़ी बातों की जानकारी दी. उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया. मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सविता तिवारी, निदेशक अमरेंद्र तिवारी, विद्यालय की उपप्राचार्या राखी सिंह, शिक्षिका अर्पिता बनर्जी, रितु मेहता, श्वेता ओझा, अविनाश कौर, रिम्पा विश्वास, एंजेल, महिमा, सबिता दता, खेल शिक्षक सुब्रदीप आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है