23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विद्यासागर सेवा समिति करमाटांड़ का दूसरा जत्था कटोरिया के लिए रवाना

समिति द्वारा श्रावण मास के दौरान इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सेवा हेतु विशेष तैयारी की गयी है. सेवा समिति के सदस्य बासुदेव मंडल ने जानकारी दी कि कटोरिया राजवाड़ा में डाक बम कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए विशाल सेवा पंडाल की व्यवस्था की गयी है.

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में श्रावणी मेला को लेकर विद्यासागर सेवा समिति करमाटांड़ की ओर से कटोरिया राजवाड़ा में लगाए गए निःशुल्क डाक बम एवं बोल बम सेवा शिविर के लिए समिति का दूसरा जत्था रविवार को भक्तिमय माहौल में रवाना हुआ. समिति द्वारा श्रावण मास के दौरान इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की सेवा हेतु विशेष तैयारी की गयी है. सेवा समिति के सदस्य बासुदेव मंडल ने जानकारी दी कि कटोरिया राजवाड़ा में डाक बम कांवरियों और श्रद्धालुओं के लिए विशाल सेवा पंडाल की व्यवस्था की गयी है, जहां एक माह तक लगातार नि:शुल्क जलपान, प्राथमिक उपचार, विश्राम और अन्य मूलभूत सुविधाएं श्रद्धालुओं को प्रदान की जाएंगी. इस मौके पर समिति के अन्य सदस्य राजेंद्र मंडल, बासु मंडल, विक्रम मंडल, दिनेश मंडल, सुरेंद्र मंडल, योगेंद्र मंडल, बेला मंडल, करूं मिस्त्री, लखन मंडल, अजय रजक, दीपक गोराई, मुकेश मंडल, सुरेश मंडल, बबलू शाह, उत्तम साह, बूढ़े मंडल, चुन्नू मंडल, प्रवीण मंडल सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे. जत्था को रवाना करते समय पूरे माहौल में “हर-हर महादेव”, “बोल बम”, “बाबा एक सहारा है” और “वीर बजरंगबली बोल बम” जैसे जयघोष गूंज उठे. इस सेवा के माध्यम से समिति ने अधिक श्रद्धालुओं से जुड़ने और इसका लाभ उठाने की अपील की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel