नाला. बांगला पंचांग के अनुसार देवलेश्वर मंदिर में श्रावणी मेला उत्सव का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर आनंद दास सपत्नीक संपूर्ण श्रावण भर जलने वाले अखंड दीप का प्रज्वलन किया. आचार्य राजेश माहाता व आचार्य आलोक राजहंस ने विधि-विधान पूर्वक बाबा देवलेश्वर की पूजा-अर्चना करायी. इस अवसर पर बाबा देवलेश्वर का भव्य शृंगार एवं अभिषेक किया गया. महीने भर सूर्योदय से सूर्यास्त तक चलने वाले अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया. मौके पर बाबा देवलेश्वर व माता पार्वती मंदिर के बीच शिखर बंधन किया गया. पंडित जामिनी चक्रवर्ती व गौर चंद्र झा के नेतृत्व में रानीघाघर के एक भक्त गणेश चंंद्र पाल की मनोकामना पूर्ति पर महामृत्युंजय जाप एवं हवन का भी आयोजन हुआ. मौके पर अजित कुमार पाल, समीर नन्दी, उत्तम गोरांई, रतन दे, हाराधन कर, लक्ष्मण ठाकुर, जयसिंह सोरेन, मंटु मोहन पाल, युद्धपति घोष, श्यामापद मंडल आदि श्रद्धालु उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है