कुंडहित. बागडेहरी जाने के क्रम में एसपी राजकुमार मेहता ने कोलाजोड़ा मोड़ के समीप सड़क पर अचेत अवस्था में गिरे एक घायल व्यक्ति का रेस्क्यू किया और अपने साथ मौजूद पुलिसकर्मियों के माध्यम से उसे इलाज के लिए कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया. जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के राजनगर का रहने वाला 47 वर्षीय सुर्येन्दु पात्रा कुंडहित से साइकिल लेकर अपने घर राजनगर जा रहा था. इसी दौरान कोलाजोड़ा मोड़ के समीप उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और वह सड़क पर ही गिर गया. गिरने के क्रम में उसके सर पर गहरी चोट आयी है और काफी खून बह जाने के कारण वह अचेत हो गया था. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एसपी राजकुमार मेहता की नजर अचेत होकर सड़क पर पड़े सुर्येन्दु पात्रा पर पड़ी और उन्होंने मानवता का परिचय देते हुए अपना काफिला रोककर अपने साथ मौजूद पुलिस कर्मियों के माध्यम से उसे अस्पताल भिजवाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है