विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की शाम अचानक तेज आंधी आयी और बारिश हुई. इस क्रम में करमाटांड़ बाजार से निजामुद्दीन अंसारी और उनका भतीजा शमीम अंसारी बाइक से करों की ओर जा रहे थे. अचानक ठनका गिरने से दोनों चाचा और भतीजा बेहोश हो गए. बताया जा रहा है कि तेज हवा और बारिश को देखकर बाइक खड़ी कर एक पेड़ के नीचे चल गये. अचानक बिजली चमकी और ठनका गिरा, जिस कारण दोनों बेहोश हो गये. वहीं रोड से जा रहे व्यक्तियों ने देखा तो दोनों को उठाकर आंख में पानी-पानी मरने लगे. काफी देर के बाद दोनों को होश आया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है