जामताड़ा. झारखंड शिक्षा परियोजना की ओर से जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापिकाओं व लेखापाल सह कम्प्यूटर ऑपरेटरों काे अन्य विद्यालयों में स्थांतरण किया गया है. डीइओ चार्ल्स हेम्ब्रम ने पत्र जारी किया है. कस्तूरबा जामताड़ा में पदस्थापित संध्या कुमारी को कस्तूरबा विद्यालय नारायणपुर में स्थानांतरित किया गया है. वहीं पारूल कुमारी माजी को कुंडहित से नारायणपुर, आरती प्रसाद को कुंडहित से नाला, रश्मि कुमारी को कुंडहित से नारायणपुर, रीना रोजलीना मुर्मू को नारायणपुर से कुंडहित, कंचन कुमारी को नारायणपुर से जामताड़ा, अर्चना लकड़ा को नारायणपुर से नाला, प्रतिमा कुमारी को नारायणपुर से कुंडहित, अनीता मरांडी को नाला से जामताड़ा, नीलम कुमारी को नाला से कुंडहित, लेखापाल पिंकी झा को नाला से जामताड़ा, आशीष कुमार झा को जामताड़ा से नारायणपुर, सुनीता मरांडी को कुंडहित से नाला व बहादी हेंब्रम को नारायणपुर से कुंडहित स्थानांतरण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है