एसजीएसवाई सभागार में सम्मान समारोह का किया आयोजन संवाददाता, जामताड़ा. एसजीएसवाई प्रशिक्षण भवन में सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ डीडीसी निरंजन कुमार, निदेशक आइटीडीए जुगनू मिंज, एसी पूनम कच्छप ने संयुक्त रूप से किया. एक जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. डीडीसी सहित अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया. सेल्फी अभियान में भाग लिया. विभिन्न विभागों की ओर से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया. डीडीसी ने बताया कि नीति आयोग की ओर से संचालित संपूर्णता अभियान अंतर्गत जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक करमाटांड़ प्रखंड एवं फतेहपुर आकांक्षी प्रखंड में समर्पित प्रयासों से अभियान का सफल संचालन किया गया. इस अभियान का उद्देश्य नीति आयोग द्वारा निर्धारित 6 प्रमुख प्रदर्शन संकेतकों को 100% संतृप्त करना था. नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, करमाटांड़ प्रखंड ने इन सभी संकेतकों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल प्राप्त किया. वहीं फतेहपुर प्रखंड को सिल्वर मेडल से सम्मानित किया गया. बताया कि आयोजित कार्यक्रम में आकांक्षा हाट का शुभारंभ किया गय,. जिसका उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना, उन्हें वोकल फॉर लोकल अभियान से जोड़ते हुए आकांक्षा टैग के तहत लाना है. इससे न केवल ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजशेखर, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कलानाथ, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है