27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक वर्ष पहले बनी सड़क अब बन गयी है खाई

नारायणपुर. एक वर्ष पहले ही ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाखों की लागत से नारायणपुर प्रखंड के रघुनाथपुर से पहाड़पुर तक सड़क सुदृढ़ीकरण करवाया गया था.

मामला रघुनाथपुर से पहाड़पुर तक सड़क सुदृढ़ीकरण का प्रतिनिध, नारायणपुर. एक वर्ष पहले ही ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत लाखों की लागत से नारायणपुर प्रखंड के रघुनाथपुर से पहाड़पुर तक सड़क सुदृढ़ीकरण करवाया गया था. अब ग्रामीण वकील सोरेन के घर से ठीक आगे सड़क पर एक गहरी खाई बन गयी है. सड़क निर्माण के एक वर्ष बाद खाई बनना कोई नयी बात नहीं, लेकिन ताज्जुब की बात यह है कि विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता की निगरानी में बनी सड़क में जिस जगह कलवर्ट निर्माण की आवश्यकता थी क्यों नहीं बनी? बारिश का पानी निकालने के लिए सड़क के नीचे एक सुरंग छोड़ दिया गया है. इसकी शिकायत जब ग्रामीणों ने की तो विभाग का नींद खुला और उसे जगह पर कलवर्ट निर्माण की आवश्यकता अब महसूस हो रहा है. विभाग ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि बरसात के बाद उक्त स्थान पर कलवर्ट बना दिया जाएगा, लेकिन सड़क पर जिस कदर खाई बनी हुई है, कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. आखिर इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? ग्रामीणों ने विभाग से मांग की कि वैकल्पिक तौर पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से कोई उपाय किया जाय. – क्या कहते हैं जेइ – वहां कलवर्ट की आवश्यकता थी, लेकिन निर्माण के समय कुछ कारणों से नहीं हो पाया. विभाग से स्वीकृति ली गयी है. बरसात के बाद उक्त स्थान पर कलवर्ट बन जायेगा. – अंकित कुमार, जेइ, ग्रामीण कार्य विभाग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel