मंत्री ने जामताड़ा में 50 बेड के हाईटेक सीएचसी का किया शिलान्यास, कहा संवाददाता, जामताड़ा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने जामताड़ा में 50 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. यह स्वास्थ्य केंद्र शहर के बीचों-बीच स्थित है. पुराने बंद पड़े सदर अस्पताल को तोड़कर बनाया जायेगा. मंत्री ने जानकारी दी कि यह नया हाईटेक अस्पताल अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा. यह दो वर्षों के भीतर पूरी तरह बनकर तैयार हो जायेगा. यहां अस्पताल क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ और सुलभ बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य विभाग एक संवेदनशील विभाग है, लेकिन विपक्ष के लोग इसे मजाक में लेते हैं. हमारी सरकार इसे गंभीरता से ले रही है और लगातार सुधार की दिशा में कदम उठा रही है. डॉ अंसारी ने झारखंड की भौगोलिक स्थिति पर कहा कि राज्य के कई इलाके पहाड़ी और जंगली हैं, जहां एंबुलेंस की पहुंच संभव नहीं हो पाती. इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने नयी योजना की घोषणा की. कहा कि हर गांव में 1500 स्ट्रेचर उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही एक व्यक्ति को नियुक्त किया जाएगा, जो मरीजों को खटिया के बजाय स्ट्रेचर पर अस्पताल तक पहुंचाने का कार्य करेगा. मंत्री ने विपक्षी नेताओं पर तीखा हमला बोला. उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानु प्रताप शाही पर टिप्पणी करते हुए कहा, “वे विदेशी हैं, उन्हें राज्य की जमीनी हकीकत और यहां की गरीबी का अंदाजा नहीं है, जब वे मंत्री थे, तब उन्होंने क्या किया? उन्होंने भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी को भी निशाने पर लेते हुए कहा, “बाबूलाल जी गलत दिशा में जा रहे हैं. यदि उन्हें कहीं कोई समस्या दिखती है, तो वे मुझे बताएं, मैं उसका समाधान करूंगा. विपक्ष केवल आलोचना करता है, समाधान की दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं करता. मंत्री अंसारी ने स्वास्थ्य विभाग की हालिया उपलब्धियों का उल्लेख किया. बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही हैं. कहा कि कई जिलों में आधुनिक अस्पताल बनाए जा रहे हैं. मेडिकल उपकरणों की खरीदारी की जा रही है. चिकित्सकों की बहाली की प्रक्रिया भी तेज की गई है. मौके पर उपायुक्त रवि आनंद, पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता, सिविल सर्जन डॉ. आनंद मोहन सोरेन, अस्पताल उपाधीक्षक डॉ डीसी मुंशी, इरसाद उल हक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है