प्रतिनिधि, मिहिजाम बर्नपुर में शुक्रवार की रात अचानक हुई कार्रवाई से हड़कंप मच गया. बगैर किसी पूर्व नोटिस के तीन दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. इन दुकानों को निशाना बनाया गया, उनमें एक चाय की दुकान सहित दाे अन्य दुकानें शामिल थी. देर रात चलाए गए इस बुलडोजर अभियान से इलाके के व्यवसायियों में असंतोष है. प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि उन्हें न तो कोई लिखित सूचना दी गयी और न ही स्पष्ट जानकारी दी गयी कि यह कदम क्यों उठाया जा रहा है. केवल मौखिक रूप से दुकान हटाने की बात कही गयी थी, लेकिन जब उन्होंने सुबह तक का समय मांगा, तो प्रशासन ने रात में ही कार्रवाई कर दी. दुकानदारों का आरोप है कि यह कदम पूरी तरह एकतरफा और असंवेदनशील है. कुछ लोगों का कहना है कि थाने के पास जलभराव की समस्या के चलते यह फैसला लिया गया, लेकिन इसकी पुष्टि न तो प्रशासन कर रहा है और न ही कोई आधिकारिक दस्तावेज उपलब्ध कराया गया. व्यापारियों ने मांग की है कि भविष्य में किसी भी तरह की कार्रवाई से पहले उन्हें स्पष्ट सूचना और समय दिया जाए, ताकि वे वैकल्पिक उपाय कर सकें. साथ ही उन्होंने जांच कर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है. वहीं क्षेत्र में पुलिस बल तैनात है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है