जामताड़ा. रेलवे ने 15 जुलाई से 10 अगस्त तक श्रावणी मेले के दौरान पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल के फतुहा, अथमल गोला और करौता स्टेशनों पर कई ट्रेनों का अतिरिक्त ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है. इसमें 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस क्रमशः 15:42 बजे और 08:53 बजे फतुहा स्टेशन पहुंचेंगी. उक्त दोनों ट्रेनें फतुहा स्टेशन पर 02 मिनट के लिए रुकेंगी. 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस और 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस क्रमशः 15:04 बजे और 09:32 बजे अथमल गोला स्टेशन पर पहुंचेंगी. उक्त दोनों ट्रेनें अथमल गोला स्टेशन पर मिनट 02 के लिए रुकेंगी. 18183 टाटानगर-आरा-बक्सर एक्सप्रेस और 18184 बक्सर-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस क्रमशः 17:14 बजे और 07:09 बजे अथमल गोला स्टेशन पर पहुंचेंगी. उक्त दोनों ट्रेनें अथमल गोला स्टेशन पर 02 मिनट के लिए रुकेंगी. 18183 टाटानगर-आरा-बक्सर एक्सप्रेस और 18184 बक्सर-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस क्रमशः 17:38 बजे और 06:55 बजे करौटा स्टेशन पर पहुंचेंगी. उक्त दोनों ट्रेनें करौटा स्टेशन पर 02 मिनट के लिए रुकेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है