जामताड़ा. प्रस्तावित एनएच-419 सड़क पर सोनबाद के समीप निर्माणाधीन पुल का कार्य रविवार को मुखिया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रोक दिया है. इसके पीछे गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ करने तथा विभागीय अभियंता की गैर मौजूदगी का मुखिया ने आरोप लगाया है. जानकारी के अनुसार एनएच की ओर से जामताड़ा से पोखरिया को जोड़ने वाली सड़क पर सोनबाद के समीप पुल का निर्माण कराया जा रहा है. लगभग 70 लाख रुपये की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा है. रविवार की दोपहर ग्रामीणों ने उस वक्त पुल निर्माण कार्य को रोक दिया. जब कीचड़ एवं पानी से भरे हुए गड्ढे में फाउंडेशन की ढलाई के लिए मैटेरियल मिक्स करके डाला जा रहा था. सोनबाद के मुखिया निर्मला सोरेन ने आरोप लगाया है कि पोखरिया के रास्ते जामताड़ा प्रतिदिन हजारों लोग इस सड़क से गुजरते हैं, जिस पर इस पुल का निर्माण कराया जा रहा है. लेकिन कार्य इतना घटिया स्तर का किया जा रहा है कि यह पुल ज्यादा दिन तक टिकने वाला नहीं है. पुल का फाउंडेशन कीचड़ हटाए बिना ही मेटेरियल डालकर ढलाई करने का काम किया जा रहा था. ना कार्य स्थल पर योजना से संबंधित बोर्ड लगा हुआ है और ना ही कोई विभागीय इंजीनियर की मौजूदगी ढलाई के समय दिख रही है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में जिला प्रशासन को लिखित शिकायत दी जाएगी, ताकि इसकी जांच कर कार्रवाई हो और सही तरीके से पुल का निर्माण कराया जा सके. मौके पर सोनवाद पंचायत के वार्ड सदस्य वैद्यनाथ सिंह, बाउल दां, बादल दत्ता, अजहरुद्दीन अंसारी, रंजीत यादव, जैनुल अंसारी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है