प्रतिनिधि, जामताड़ा. सावन की अंतिम सोमवारी पर दुमका रोड शिव मंदिर कमेटी की ओर से बोल बम यात्रा का आयोजन किया गया. श्रद्धालु अजय नदी से जल भर कर गाजे बाजे के साथ करीब पांच किमी दूर दुमका रोड स्थित शिव मंदिर पहुंचे. जहां शिवलिंग पर जलार्पण किया. बोल बम यात्रा में बड़ी संख्या में महिला, पुरुष, बच्चे शामिल हुए. सभी बोल बम के जय घोष लगा रहे थे, जिस कारण माहौल भक्तिमय बना रहा. सभी श्रद्धालु केसरिया रंग के परिधान में थे. वहीं डीजे की धुन पर बोल बम की गीत बजने से श्रद्धालु झूमते नजर आये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है