विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के फूकबंदी गांव में दलित समुदाय की जमीन पर जबरन कब्जे का मामला सामने आया है. पीड़ितों ने रविवार को भाजपा नेता महेंद्र मंडल से मिलकर अपनी समस्या साझा की. सूचना मिलते ही मंडल मौके पर पहुंचे और जमीन का निरीक्षण कर पीड़ितों से बातचीत की. महेंद्र मंडल ने कहा कि दलित समुदाय की जमीन को किसी भी हाल में हड़पने नहीं दिया जायेगा. जरूरत पड़ी तो आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुब्दीडीह निवासी नरेश, सुरेश, मुकेश, सुदाम तुरी सहित अन्य लोग स्व. बनवारी डोम और स्व. कार्तिक डोम के वंशज हैं, जिनकी एक एकड़ 13 डिसमिल जमीन (जमाबंदी नंबर 14, मौजा तारकोजोरी) पर अन्य समुदाय के लोगों ने कब्जा कर लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि कई बार समझौते की कोशिशें हुईं, लेकिन कोई परिणाम नहीं निकला. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे जिला प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक न्याय की गुहार लगायेंगे. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पुरुष व महिलाएं मौजूद थीं. सभी ने जमीन वापसी की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है