संवाददाता, जामताड़ा. विक्टर किंगडम डांस एकेडमी की ओर से शनिवार को सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई. इसके बाद एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. बच्चों ने मंच पर नृत्य की प्रस्तुतियां दी. अंताक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. बच्चों और महिलाओं ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया. विक्टर किंगडम डांस एकेडमी के डायरेक्टर विजय कुमार सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों की प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया जाए, जहां वे न केवल अपने हुनर को निखारें, बल्कि अपनी सांस्कृतिक विरासत से भी जुड़ाव महसूस करें. हर साल की तरह इस बार भी सावन महोत्सव का आयोजन किया गया. मौके पर आशा गुप्ता, आभा आर्या, अपर्णा भंडारी, कविता गुप्ता, निधि सिंह, अनुपमा कुमारी, खुशबू पाण्डे, नैना गुप्ता, निकिता नारायण, पीहू चटर्जी, नीलम कुमारी, बबली कुमारी, डिम्पल गुप्ता, बबली सिंह आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है