मिहिजाम. नगर केपी बनर्जी रोड स्थित एवीटीआरएस प्रशिक्षण हाॅल में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया. उद्घाटन ओंकार सेवा संस्थान के सचिव श्याम सुंदर हाजरा ने किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन कौशल के महत्व से अवगत कराया. कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए युवाओं को अपने जीवन में अच्छे गुणों को अपनाने की आवश्यकता है. रोजगार व जीवन में सफलता के लिए जीवन कौशल के गुणों से स्वयं को परिपूर्ण करना चाहिए. मौके पर क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कल्चरलइवेंट, प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें झारखंड व बंगाल से आये करीब 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. आयोजन एवीटीआरएस बेंगलुरू के सहायता से किया गया था. मौके पर तरुण दता, रीतू देवी, विश्वजीत दास, इफ्तेकार अंसारी, नयन साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है