23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Budget 2025: रांची, खूंटी समेत 7 जिलों में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य सेवा पर 7470.51 करोड़ खर्च करेगी सरकार

Jharkhand Budget 2025: वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण के लिए कुल 7 हजार 407 करोड़ 50 लाख 86 हजार रुपए पारित किया है.

Jharkhand Budget 2025: नई सरकार के गठन के बाद राज्य का झारखंड का पहला बजट सोमवार को पेश किया गया है. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए सरकार ने स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा और परिवार कल्याण के लिए कुल 7 हजार 407 करोड़ 50 लाख 86 हजार रुपए का बजट में प्रावधान किया है. इस दौरान सरकार की तरफ से स्वास्थ्य और मेडिकल के क्षेत्र में कई बड़ी घोषणाएं की गई, जो सरकार के घोषणा पत्र में भी शामिल थे. यह बजट विधानसभा में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर ने पेश किया.

तीन श्रेणी में उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदम

बजट में बताया गया कि सरकार राज्यवासियों के लिए सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की लगातार कोशिश कर रही है. इसके लिए सरकार ने तीन श्रेणी (प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक) स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है.

Medical Education In Jharkhand
स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए सरकार की बड़ी घोषणाएं.

PPP मॉडल में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

सरकार ने राज्य की राजधानी में नए मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के निर्माण पर प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. इसके अलावा, पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर राज्य के कुल 6 जिलों में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया है, जिसमें खूंटी, गिरीडीह, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर और जामताड़ा जिला शामिल है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Budget 2025: प्रारंभिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर 17,607 करोड़ खर्च करेगी हेमंत सोरेन सरकार

स्वास्थ्य बीमा को सुलभ बनाएगी सरकार

स्वास्थ्य बीमा का लाभ लेने में राज्यवासियों को हो रही परेशानियों का संज्ञान लेते हुए गुणवत्तापूर्ण उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ करने के मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना की मंजूरी दी है. इसके साथ ही राज्य कर्मचारियों के लिए भी स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Budget 2025: झारखंड के वित्त मंत्री ने पेश किया 145400 करोड़ का बजट, ये हैं प्रमुख घोषणाएं

अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर करने का प्रयास

सरकार ने 100 फीसदी राज्य की योजनाओं से संचालित मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख-रखाव योजना और मुख्यमंत्री अस्पताल कायाकल्प योजना के जरिए अस्पताल की स्थिति को सुधारने की कोशिश करने की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Budget 2025: झारखंड विधानसभा में गूंजे पीयूष मिश्रा के गाने- ‘आरंभ है प्रचंड’ और ‘तू फूल सूंघता रहा’

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel