Jharkhand Budget 2025: झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025 के लिए 1.45 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जिसमें राज्य की आर्थिक वृद्धि को तेज करने और समाज के सभी वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाओं पर जोर दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने 2030 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को 10 ट्रिलियन (10 लाख करोड़ रुपये) तक पहुंचाने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए सरकार को अगले छह वर्षों तक औसतन 14.2% की वार्षिक वृद्धि दर बनाए रखनी होगी.
झारखंड की मौजूदा अर्थव्यवस्था और सरकार की योजना
झारखंड का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (GSDP) वित्तीय वर्ष 2023-24 में 4.6 ट्रिलियन रुपये (4,61,010 करोड़ रुपये) रहा. सरकार की रणनीति इस आंकड़े को 2029-30 तक दोगुना करने की है, जिससे झारखंड को एक मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में विकसित किया जा सके.
कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस
बजट में गरीबों, किसानों और महिलाओं के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रावधान किया गया है. “मईंया सम्मान योजना” को सरकार का प्रमुख फोकस बताया गया, जिससे महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक रूप से सशक्त किया जाएगा. इसके अलावा, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और आधारभूत ढांचे के विकास के लिए भी बड़े पैमाने पर निवेश का प्रस्ताव किया गया है.
झारखंड का विकास मॉडल
राज्य सरकार औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने पर विशेष ध्यान दे रही है. बजट में यह सुनिश्चित किया गया है कि झारखंड की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़े और 2030 तक 10 ट्रिलियन रुपये के लक्ष्य को हासिल किया जा सके.
Also Read: Jharkhand Budget 2025: मंईयां सम्मान योजना के लिए 13363.35 करोड़ रुपए
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: क्या पुतिन से नजदीकियों की वजह से ट्रंप ने जेलेंस्की को व्हाइट हाउस से बाहर निकाला?
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: कुत्ते संग कराई 11 माह की बच्ची की शादी, हो जनजाति की अनोखी परंपरा