24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एटीएस ने झारखंड से चार आतंकियों को किया गिरफ्तार, इस तरह फैला रहे थे आतंक का नेटवर्क

Jharkhand News: एटीएस की टीम ने धनबाद से गिरफ्तार 4 आतंकियों से रांची पूछताछ की. इसके बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया. ये आतंकी सोशल मीडिया के जरिए राज्य में आतंक का नेटवर्क फैला रहे थे. साथ ही राष्ट्रविरोधी गतिविधियों भी चला रहे थे.

Jharkhand News: बीते दिनों एटीएस ने झारखंड मॉड्यूल से जुड़े प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. टीम ने रविवार को पूछताछ के बाद आतंकियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, जेल भेजे गए आतंकियों में अयान जावेद, मी शहजाद आलम, शबनम परवीन और फैयाज हुसैन शामिल हैं. ये चारों आरोपी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के निवासी हैं. आतंकियों को जेल भेजने से पहले एटीएस ने चारों के साथ एक साथ और अलग-अलग पूछताछ की. साथ ही आतंकियों के पास से बरामद मोबाइल की जांच की. इस दौरान एटीएस को महिला आतंकी शबनम के मोबाइल में कई संदिग्ध चैट सहित कुछ अहम जानकारियां मिलीं. इसके बाद एटीएस ने आरोपी महिला शबनम और उसके शौहर अयान जावेद को झारखंड मॉडयूल का किंगपिन मानकर जांच शुरू की है.

पूछताछ में सामने आए कई संदिग्ध नाम

इधर, गिरफ्तार आरोपियों ने एटीएस की पूछताछ में कई संदिग्ध लोगों के नाम बताये हैं. बहरहाल, अन्य लोगों की मामले में संलिप्तता सामने आने के बाद एटीएस साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. बता दें कि एटीएस गिरफ्तार आरोपियों से और अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए उनसे पूछताछ करेगी. एटीएस आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ करेगी. पूछताछ में शामिल अधिकारियों की माने तो, मामले में अब तक विदेशी कनेक्शन की बात सामने नहीं आयी है.

सोशल मीडिया के जरिए फैला रहे नेटवर्क

मामले के संबंध में बताया गया कि एटीएस की टीम को आतंकियों की गतिविधियों को लेकर सूचना मिली थी. सूचना के मुताबिक, आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े कुछ व्यक्ति राज्य के अन्य युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़ रहे हैं. ये लोग सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिए लोगों को गुमराह करते हैं. साथ ही धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र विरोधी गतिविधियां भी चलाते हैं. इसी जानकारी को आधार बनाकर एटीएस की टीम ने धनबाद और कोडरमा में छापेमारी कर चारों आतंकियों को गिरफ्तार किया. इसके बाद सभी को पूछताछ के लिए रांची लाया गया.

Also Read: गिरिडीह में यात्री बस और पिकअप वैन में टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel