22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत सोरेन पर आरोप, कहा- आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठा रही सरकार

Jharkhand News: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाने का गंभीर आरोप लगाया है. इस दौरान उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन पर भी कटाक्ष करते हुए कहा है कि उन्हें राजनीति करने के लिए कई अवसर मिलेंगे. फिलहाल, वे आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें.

Jharkhand News: वरिष्ठ भाजपा नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर आतंकवाद के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाने का आरोप लगाया है. बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है “पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश एकजुट होकर इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है. केंद्र और राज्य सरकारें कंधे से कंधा मिलाकर आतंकवाद के सफाये के लिए प्रतिबद्ध हैं.

जेएमएम के मंत्री दे रहे संवेदनहीन बयान- बाबूलाल मरांडी

भाजपा नेता का आरोप है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सभी मुख्यमंत्रियों से अपने-अपने राज्यों में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करने का निर्देश दिया था. लेकिन झारखंड में हेमंत सरकार आतंकवाद के विरुद्ध ठोस कदम उठाने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रही है. इसके विपरीत, झामुमो के मंत्री और प्रवक्ता गैर-जिम्मेदाराना और संवेदनहीन बयान दे रहे हैं.

सीएम से कहा आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करें सुनिश्चित

नेता प्रतिपक्ष आगे लिखते हैं कि सीएम हेमंत सोरेन को राजनीति करने के लिए कई अवसर मिलेंगे, लेकिन इस कठिन समय में साढ़े तीन करोड़ झारखंडवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ राज्य में आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित कीजिए.

पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. आतंकियों ने बैसरन घाटी में घूमने गए 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी. आतंकियों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी थी. इस घटना में कई परिवार तबाह हो गए. आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने आतंकियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई शुरू कर दी है. सेना और सुरक्षा एजेंसियों की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं.

Also Read: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का बड़ा ऐलान, पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के देंगे अपने 4 माह का वेतन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel