23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबूलाल मरांडी का सीएम हेमंत सोरेन पर तंज- मुख्यमंत्री स्पेन गये, तो वहां की बिजली ही ठप्प हो गई

Jharkhand News: भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री स्पेन गये तो उस देश की बिजली ही चली गई. सीएम स्पेन गये, तो वहां से अपनी कार्यशैली की अमिट छाप छोड़कर आ रहे हैं.

Jharkhand News: भाजपा के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के स्पेन दौरे को लेकर एक तंज किया है. इसे लेकर बाबूलाल मरांडी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि “राज्यों के प्रतिनिधि विदेश जाते हैं तो नाम रोशन करके आते हैं. इधर हमारे मुख्यमंत्री सह उर्जा मंत्री जहां गये वो पूरा देश ही अंधेरे में डूब गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन स्पेन गये तो उस देश की बिजली ठप्प हो गई.

विदेश में अपनी कार्यशैली की छाप छोड़कर आ रहे सीएम- बाबूलाल मरांडी

बाबूलाल मरांडी ने अपनी पोस्ट में आगे कहा, गनीमत है कि झारखंड के पेयजल मंत्री फॉरेन टूर वालों की लिस्ट में नहीं गये वर्ना स्पेन में भी लोग बाल्टी लेके टैंकर का इंतजार करते दिखने लगते. खैर झारखंड को अंधेरे में रखने की कसम खा कर दलबल और “मित्रमंडली” के साथ विदेश गये हेमंत सोरेन वहां भी अपनी कार्यशैली की अमिट छाप छोड़ कर आ रहे हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कैबिनेट ने बुलाई आपात बैठक

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री का यह बयान तब आया जब फ्रांस, स्पेन और पुर्तगाल सहित कई यूरोपीय देशों में एक साथ बिजली गुल हो गई. इससे ब्लैकआउट के शिकार सभी यूरोपीय देशों में आवश्यक सेवाएं, जैसे- ट्रैफिक सिस्टम और मोबाइल नेटवर्क ठप हो गये. साथ ही रेल और मेट्रो लाइन पर भी ब्रेक लग गया. इससे 50 मिलियन से अधिक आबादी को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली कटौती से हुई परेशानियों को लेकर कैबिनेट की आपातकालीन बैठक बुलाई गई. इस ब्लैकआउट का कारण बिजली की बड़ी कटौती बताई जा रही है. सूत्रों की माने तो, यूरोपीय देशों में हुई भीषण बिजली कटौती के बाद इसकी आपूर्ति दोबारा बहाल करने में 6 से 10 घंटे तक का समय लग सकता है.

इसे भी पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट का JSSC और झारखंड सरकार को नोटिस, अभ्यर्थी बोले- आयोग ने किया आर्टिकल 14 का उल्लंघन

अगलगी में बेघर आदिवासी परिवार को अबतक नहीं मिला मुआवजा, सीएम हेमंत सोरेन से की ये मांग

माओवादी एरिया कमांडर सलूका कायम के घर इश्तेहार चिपकाया, ढोल-नगाड़े के साथ पुलिस ने की कार्रवाई

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel