खूंटी. जिले की 12 होनहार विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है. जिसमें से 11 छात्राएं कर्रा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की हैं. वहीं एक जिला सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस स्कूल की छात्रा है. कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय कर्रा की छात्राओं में रूपांजलि कुमारी (अंक-224), पूजा कुमारी (अंक-217), बिनिता कुमारी (अंक-196), अलिषा कुजूर (अंक-173), सेवानी आइंद (अंक-136), राजकुमारी केरकेट्टा (अंक-135), किरण कुमारी (अंक-130), रोशनी तिग्गा (अंक-129), दमयंती कुमारी (अंक-126), जिरेन पूर्ति (अंक-126) और बिरसी धान (अंक-117) शामिल हैं. इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खूंटी की निशा कुमारी (अंक-222) भी शामिल हैं. ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में संपूर्ण शिक्षा कवच अभियान के तहत छात्राओं को मेडिकल और इंजीनियरिंग परीक्षा की तैयारी करायी जाती है. इसी के तहत छात्राओं ने नीट में सफलता हासिल की है. जिला प्रशासन की टीम ने सभी सफल छात्राओं को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है