23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनाहातू के राणाडीह गांव में डायरिया बीमारी से एक की मौत, दर्जन लोग पीड़ित

प्रखंड की हेसाडीह पंचायत अन्तर्गत राणाडीह गांव में डायरिया बीमारी से एक महिला सोमवारी देवी (65) की मौत हो गयी.

सोनाहातू. प्रखंड की हेसाडीह पंचायत अन्तर्गत राणाडीह गांव में डायरिया बीमारी से एक महिला सोमवारी देवी (65) की मौत हो गयी. पीड़िता का इलाज मिलन चौक के निजी अस्पताल में चल रहा था. डायरिया से गांव में दर्जन लोग पीड़ित हैं. ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी डाॅ जयराम शर्मा को गांव में डायरिया बीमारी का प्रकोप होने की सूचना दी. सूचना मिलते ही चिकित्सा प्रभारी डाॅ जयराम शर्मा के निर्देश पर चिकित्सा टीम गांव पहूंची. जिसमें डायरिया से पीड़ित 70 वर्षीय बुधनी देवी, 35 वर्षीय फूलमनी देवी, 26 वर्षीय रेखा देवी, 35 वर्षीय लोबिन महतो, 70 वर्षीय भोला महतो, 70 वर्षीय अघनु महतो आदि लोग शामिल है. चिकित्सकों की टीम में शामिल डाॅ शोभा कुमारी, डाॅ शांति, एएनएम बसंती टोप्पो, एमपीडब्ल्यू गुरुचरण गोंझू समेत स्वास्थ्य सहिया आदि ने गांव जाकर लोगों का उपचार किया. पीड़ित लोगों को स्लाइन देकर दवा के साथ ईलाज किया. शिविर लगाकर गांव के हर घर परिवार के बीच दवा का वितरण किया गया. चिकित्सक टीम ने बताया कि दूषित पानी पीने से लोग डायरिया बीमारी के प्रकोप में आये है. डायरिया से पीड़ित कुछ लोगों ने निजी अस्पताल में भी इलाज कराया है, जिसमें रेशमी देवी (70), शकुंतला देवी (28), श्रीमती देवी (65), रायमनी देवी (40) शामिल है. राणाडीह गांव में डायरिया बीमारी के प्रकोप से लोग चिंतित है. इधर चिकित्सा प्रभारी डाॅ जयराम शर्मा का कहना है कि चिकित्सक की टीम ने गांव जाकर बीमारी से पीड़ित लोगों का इलाज के साथ-साथ दवा दी जा रही है. गांव में चिकित्सक टीम कैंप कर रही है. जिसमें बीमारी को नियंत्रण में कर ली गई है. फोटो-1-डायरिया बीमारी से पीड़ित लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel