तमाड़. दिशोम गुरु, झारखंड आंदोलन के प्रणेता और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन के निधन पर तमाड़ प्रखंड मुखिया संघ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुखिया संघ के सचिव हरीश मुंडा ने कहा कि दिशोम गुरु के निधन से झारखंड ने अपनी असली आवाज खो दी है. कोषाध्यक्ष प्रमिला कुमारी ने कहा कि गुरुजी ने झारखंड के लिए जीवन भर संघर्ष किया. सभी ने उनके योगदान को अविस्मरणीय बताते हुए परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट की. इसके अलावा भी क्षेत्र के लोगों ने दिशोम गुरु के निधन पर गहरी शोक-संवेदना प्रकट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है