21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उर्सुलाइन की 128 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण

उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय खूंटी का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा.

प्रतिनिधि, खूंटी.

उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय खूंटी का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. स्कूल से कुल 129 छात्राओं ने परीक्षा दी. कुल 128 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. वहीं एक छात्रा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. स्कूल से रहनुमा परवीन को सबसे अधिक 471 (94.20%) अंक हासिल की. दूसरे स्थान पर तन्नु कुमारी को 459 (91.80%), तीसरे स्थान पर मीनु कुमारी को 454 (90.80%), चौथे स्थान पर हीरामनी कुमारी को 450 (90%), पांचवें स्थान पर नेहा पूर्ति को 449 (89.80%), छठवें स्थान पर शादिया अर्शी को 448 (89.60%), सातवें स्थान पर बरिरा फिरोज, दिव्या कुमारी और सुप्रिया कुमारी मुंडा को 447 (89.80%), आठवें स्थान पर सलीमा मुंडरी को 438 (87.60%), नौवें स्थान पर आस्था बडिंग को 436 (87.20%) और 10वें स्थान पर आयशा नाज को 432 (86.40%) अंक मिले हैं.

लोयोला उच्च विद्यालय का रिजल्ट रहा शानदार :

स्थानीय लोयोला उच्च विद्यालय खूंटी का रिजल्ट अच्छा रहा. स्कूल से कुल 157 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था. जिसमें से कुल 103 प्रथम श्रेणी, 33 द्वितीय श्रेणी एक तृतीय से उतीर्ण हुये. स्कूल से सबसे अधिक संदीप मुंडा को 433 (86.60%), दूसरे स्थान पर डेविट गोस्सनर मुंडा को 419 (83.80%), तृतीय पूजा कुमारी को 417 (83.40%), चतुर्थ सतीष भेंगरा को 411 (82.20%), पांचवें स्थान पर आर्यन पूर्ति को 401 (80.20%), छठवें स्थान पर शुभम सन केरकेट्टा को 397 (79.40%), सातवें स्थान पर कमल मुंडू को 394 (78.80%), आठवें स्थान पर विनित कुमार हजाम को 393 (78.60%), नौवें स्थान पर आलोक तिड़ू को 389 (77.80%) और दसवें स्थान पर अखिलेश गुड़िया को 389 (77.80%) अंक मिले हैं.

एसएस उच्च विद्यालय का परीक्षाफल 93.87% रहा

रनिया.

रनिया के एसएस उच्च विद्यालय का मैट्रिक में 93.87 प्रतिशत रिजल्ट रहा. परीक्षा में कुल 149 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 138 सफल हुए. प्रथम श्रेणी में 67, द्वितीय श्रेणी में 61, जबकि तृतीय श्रेणी में 10 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. विद्यालय की छात्रा हन्ना डहंगा ने 424 (84.80%) अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बनी. द्वितीय अनिशा होरो 401 (80.20%) और तृतीय प्रियंका कुमारी 392 (78.20%) रही. स्कूल के सभी शिक्षकों ने उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है.

विद्या विहार पब्लिक स्कूल गरई रनिया के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण :

विद्या विहार पब्लिक स्कूल गरई रनिया में इस बार 67 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी. जिसमें सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. रवींद्र सिंह ने सबसे अधिक 88.20 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बना.

27खूंटी 07- रहनुमा परवीन

27खूंटी 08- तनु कुमारी

27खूंटी 09- मीनु कुमारी

27खूंटी 10- हन्ना डहंगा

27खूंटी 11- अनिषा होरो

27खूंटी 12- प्रियंका कुमारी

27खूंटी 13- रवींद्र सिंहB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel