24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में 1529 लाभुकों को अबुआ आवास योजना से मिले नये घर

जिले के अड़की, कर्रा, खूंटी, मुरहू, रनिया और तोरपा प्रखंड में बुधवार को अबुआ आवास योजना के तहत पूर्ण आवास में गृह प्रवेश कराया गया.

खूंटी. जिले के अड़की, कर्रा, खूंटी, मुरहू, रनिया और तोरपा प्रखंड में बुधवार को अबुआ आवास योजना के तहत पूर्ण आवास में गृह प्रवेश कराया गया. योजना के तहत अड़की में 187, कर्रा में 417, खूंटी में 268, मुरहू में 259, रनिया में 120 और तोरपा 278 लाभुकों को उनके घर की चाबी सौंपी गयी. इस तरह से जिले में कुल 1529 लाभुकों को अबुआ आवास योजना के तहत नये घर में प्रवेश कराया गया. कर्रा प्रखंड कार्यालय कार्यक्रम का उद्घाटन खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने किया. उन्होंने लाभुकों को घर की चाबी और पूजन सामग्री भेंट कर गृह प्रवेश कराया. इस अवसर पर उन्होंने प्रखंड परिसर में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. जिसमें बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत आम बागवानी को प्रोत्साहित करने, किसानों में जागरूकता बढ़ाने और उनके उत्पादों को व्यापक बाजार दिलाने के उद्देश्य से आम की प्रदर्शनी लगायी गयी.

योजनाओं का उठायें लाभः विधायक

खूंटी प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को अबुआ आवास योजना के तहत लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक राम सूर्या मुंडा ने किया. उन्होंने लाभुकों को नये घर की चाबी सौंपी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि अबुआ आवास योजना हेमंत सोरेन सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. लाभुक बढ़चढ़ कर इसका लाभ उठायें. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के द्वारा कई प्रकार की योजनाएं चलायी जा रही है. वहीं ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है. ग्रामीण योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आयें. विधायक ने कहा कि आम बागवानी से किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं. परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप ने भी लाभुकों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए आगे आने की अपील की. वहीं कहा कि खूंटी के आम और अन्य बागवानी उत्पादों को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. कार्यक्रम में विधायक ने आम उत्सह सह बागवानी का निरीक्षण किया. विभिन्न प्रकार के आम के फल को देखकर किसानों की प्रशंसा की. कार्यक्रम में बीडीओ ज्योति कुमारी, सीओ एसपी आर्य सहित अन्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel