प्रतिनिधि, तोरपा.
आरसी चर्च तोरपा में गुरुवार को 275 बच्चों ने पहला परम प्रसाद ग्रहण किया. मुख्य अनुष्ठाता पल्ली पुरोहित व डीन फादर हीरालाल हुनी पूर्ति ने मिस्सा की. मिस्सा के पश्चात सभी बच्चों को परम प्रसाद दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों ने जीवित प्रभु यीशु को रोटी व दाखरस के रूप में स्वीकार किया. अपना जीवन प्रभु यीशु को समर्पित किया. उन्होंने कहा कि परम प्रसाद ग्रहण करने के बाद बच्चों को प्रभु यीशु के बताये मार्ग पर चलते रहने को तैयार रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि परम प्रसाद ग्रहण करनेवाले बच्चों में पवित्र आत्मा का वास होता है तथा वे सदाचार को जीवन में अपनाते हैं. उन्होंने बच्चों को अपने माता-पिता की बात मानने को भी कहा. बच्चों को परम प्रसाद ग्रहण कराने तथा अनुष्ठान में फादर जॉन तोपनो, नामजन तोपनो, अनुप गुड़िया ने सहयोग किया. मौके पर अलबिनुस भेंगरा, आनंद मसीह तोपनो, धर्मदास तोपनो, सुमन तोपनो, सरोज तोपनो, विमला तोपनो, फूलजेम्स तोपनो सहित काथलिक सभा, महिला संघ, युवा संघ के प्रतिनिधि, सिस्टर व बड़ी संख्या में विश्वासी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है