23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीसरे सोमवारी को आम्रेश्वर धाम में 40 हजार भक्तों ने किया जलार्पण

श्रावण माह के तीसरी सोमवार को आम्रेश्वर धाम में दूर-दराज के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आये शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया.

खूंटी. श्रावण माह के तीसरी सोमवार को आम्रेश्वर धाम में दूर-दराज के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में आये शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु देर रात से ही कतारबद्ध हो गये थे. सुबह चार बजे जैसे ही भोलेनाथ और अन्य मंदिरों के पट खुले, पूरा धाम परिसर बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपने और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि लगभग 40 हजार की संख्या में शिवभक्तों ने जलार्पण किया. भीड़ इतनी थी कि कतार मुख्य मार्ग तक पहुंच गयी थी. सोमवारी को होनेवाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. जिला प्रशासन द्वारा जिला पुलिस, जैप और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी. वहीं नगर पंचायत और बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के सदस्य भी व्यवस्था संभाले हुए थे. आम्रेश्वर धाम के साथ-साथ जिले के अन्य शिवालयों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. शहर के बूढा महादेव, नामकोम षिव मंदिर सहित अन्य शिवालयों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया.

श्रद्धालुओं के बीच चाय का वितरण

मारवाड़ी युवा मंच नगर शाखा द्वारा सोमवारी को आम्रेश्वर धाम जलार्पण के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच रविवार की रात चाय का वितरण किया. वहीं पैदल चलने वाले कांवरियों की राहत के लिए बाम का भी वितरण किया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अखिल सरावगी, प्रवीण जैन, अंकित जैन, मुकुल पिपुरिया, ओम प्रकाश शर्मा, आशीष पिपुरिया सहित अन्य उपस्थित थे.

अर्जुनेष्वर धाम में उमड़े श्रद्धालु

रनिया.

रनिया प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध शिवालय अर्जुनेश्वर धाम में तीसरी सोमवारी के मौके पर पूजा अर्चना के लिए दिनभर श्रद्धालु भक्तों का मंदिर परिसर पहुंचने का सिलसिला चलता रहा. श्रद्धालुओं ने मंदिर के नजदीक कोयल नदी से जल उठा कर भगवान भोलेनाथ को जलार्पण कर परिवार की सुख समृद्धि की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel