प्रतिनिधि, कर्रा चियूर पादरीपन स्थित कर्रा जीइएल चर्च में रविवार को धार्मिक समारोह में 43 युवक-युवतियों ने पवित्र दृढ़ीकरण संस्कार प्राप्त किया. इस अवसर पर मुख्य अनुष्ठान पादरी ख्रीस्त मंगल टुटी के नेतृत्व में संपन्न हुआ. पादरी टुटी ने नव-दृढ़ीकृत युवाओं को संबोधित करते हुए परमेश्वर की आज्ञाओं और प्रेम में बने रहने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि जो कोई परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करता है, उसमें उसका प्रेम बना रहता है. समाज में प्रेम, मेल-मिलाप और एकता आवश्यक है, क्योंकि एकता से बुराइयों का डटकर सामना किया जा सकता है. उन्होंने यीशु मसीह के जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि यीशु ने परमेश्वर की आज्ञाओं का पालन करते हुए क्रूस की मृत्यु तक को स्वीकार किया. उन्होंने संसार को पापों से मुक्त करने के लिए पीड़ा सही. आज की पीढ़ी को भी उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए, जो मेल-मिलाप, क्षमा और प्रेम की शिक्षा देता है. इस अवसर पर चर्च परिसर में भारी संख्या में मसीही समुदाय के लोग एकत्रित हुए. कार्यक्रम में प्रशिक्षु दीपिका कुल्ला, प्रचारक प्रभाकर खलखो, मार्शल धान, मतियस हेरेंज, हरदुगन हेरेंज, सनातन एक्का, सुबास बलमुचू, कल्याण बलमुचू, रूपुस बलमुचू, जोहन बाबा, चोनहास बाखला, अय्युब तोपनो, सुलेमान संगा, करने संगा सहित अनेक धार्मिक कार्यकर्ता और सदस्य उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त चर्च पादरीपन सचिव सलीम बंगला, कोषाध्यक्ष सिलास तोपनो व युवा संघ के सभापति फ्रेंकलिन धान की भी विशेष सहभागिता रही. समारोह में समर्पण, भक्ति और सामूहिक प्रार्थना का विशेष वातावरण बना रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है