प्रतिनिधि,
खूंटी.
जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आदिवासी समुदाय को सशक्त बनाने के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान 2028-29 तक चलेगा. इसके तहत आदिवासी क्षेत्रों में सड़क, जल, स्वास्थ्य, दूरसंचार, बिजली, आवास, आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, केसीसी सहित 40 से अधिक योजनाएं ग्रामीणों को दिया जायेगा. उक्त जानकारी डीडीसी श्याम नारायण राम ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिले के 403 जिलों को आच्छादित किया जाना है. जिसमें 500 से अधिक अथवा कम-से-कम 50 प्रतिशत आबादी जनजातीय समुदाय की होगी. जिले में कुल 52732 परिवार को चिह्नित किया गया है. जिसमें कुल दो लाख 76 हजार आबादी शामिल हैं. डीडीसी ने बताया कि इसे लेकर जिलास्तरीय समिति की बैठक सह कार्यशाला 14 मई को, प्रखंड स्तरीय समिति की बैठक सह कार्यशाला 19 और 14 मई को हो चुकी है. डीडीसी ने बताया कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत चयनित गांव-कलस्टर में योजनाओं को आच्छादित करने के लिए 15 जून से 20 जून तक चयनित गांवों में विशेष शिविर लगाया जायेगा. मौके पर परियोजना निदेशक आइटीडीए आलोक शिकारी कच्छप, जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम आदि उपस्थित थे.खूंटी जिले के 403 गांवों में चलेगा धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियानB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है