खूंटी.
शहर के तोरपा रोड, खूंटी टोली स्थित जेआइआइटी एकेडमी कंप्यूटर सेंटर में रविवार को छह माह और 12 माह का कंप्यूटर कोर्स पूरा करनेवाले विद्यार्थियों के बीच दक्षता जांच परीक्षा आयोजित की गयी. जिसमें कुल 70 विद्यार्थियों ने भाग लिया. संचालक बिरेंद्र नाग ने कंप्यूटर परीक्षा में भाग लेनेवाले सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की. निदेशिका बुलबुल आइच ने कहा कि परीक्षा में कमजोर विद्यार्थियों को चिह्नित कर उन्हें फिर से निःशुल्क कंप्यूटर पढ़ाया जायेगा. मौके पर मोनी रानी, रोजलिन, अभिनव कुमार, पूर्वी रानी, गणेश स्वांसी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है