रनिया. अंबापकना गांव के एक खेत में बने तालाब में डूबने से 30 वर्षीय जानकी वल्लभ सिंह नामक युवक की मौत हो गयी. युवक मूलरूप से गुमला जिला के कामडारा के पोकला गेट का निवासी था. वह पिछले कुछ दिनों से अपनी पत्नी सुनीता कुमारी के साथ रनिया के खेरखई गंझू टोली में रहता था. जानकारी के अनुसार जानकी वल्लभ सिंह 16 मार्च को तालाब में नहा रहा था. इसी दौरान वह डूब गया. सोमवार की सुबह उसके तालाब में डूबने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण मौके पर जुटे. इसके बाद शव को बाहर निकाला गया. रनिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खूंटी भेज दिया. तालाब के नजदीक से मृतक का बैग, कपड़ा, मोबाइल और बाइक जब्त हुई. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है