खूंटी. खूंटी के हुटार स्थित संत निरंकारी मंडल संत भवन में रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी और उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने शिविर का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान करने से किसी को असमय मौत से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सभी स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिये. इसके कई फायदे भी होते हैं. शिविर में 42 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया. मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी और उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किया. षिविर को सफल बनाने में शाखा के मुखी चक्रधारी सिंह बड़ाईक, ज्ञान प्रचारक रविंद्र नाथ गोप, लखिंद्र नायक, देवेंद्र गोप सहित अन्य का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है