प्रतिनिधि, खूंटी समाहरणालय सभागार में बुधवार को एसडीओ दीपेश कुमारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में एसडीओ ने जिले में राशन आपूर्ति, ग्रीन कार्ड, आधार सीडिंग, धान अधिप्राप्ति, लैप्स पैक्स समेत अन्य की समीक्षा की. उन्होंने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने का निर्देश दिया. कहा कि खरीदे गये धान का समय पर उठाव सुनिश्चित करें. उन्होंने जिले में माइग्रेंट लेबर के सत्यापन कार्य की भी समीक्षा की. एसडीओ ने जिले में सभी पीडीएस डीलरों का नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया. कहा कि लाभुकों को समय पर और निर्धारित मात्रा में राशन उपलब्ध करायें. नमक, चीनी, चना दाल वितरण व धोती, साड़ी एवं लुंगी वितरण पर विशेष ध्यान दें. ग्रीन कार्ड की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी योग्य लाभुकों का चयन कर उन्हें नया राशन कार्ड जारी करने के लिए कहा. वहीं ग्रीन कार्ड की रिक्तियों को शत-प्रतिशत भरने की कार्रवाई शीघ्र पूरा करने के लिए कहा. वहीं, राशन कार्ड में आधार व मोबाइल सीडिंग कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने जिले के सभी राशन कार्ड धारकों से 31 मार्च तक इ-केवाइसी करा लेने की अपील की है. मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी एमओ, मिलर समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है