प्रतिनिधि, खूंटी.
जिले भर में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुक्रवार को धूमधाम से मनायी गयी. खूंटी में सीआरपीएफ 94 बटालियन के द्वारा बटालियन परिसर में धूमधाम से पूजा का आयोजन किया गया है. सुबह में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण और भंडारा का आयोजन किया गया. सीआरपीएफ के उप कमांडेंट जय प्रकाश सिंह और चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार यादव की अगुवाई में सभी पूजा अनुष्ठान संपन्न हुए. इसके बाद शाम में लगभग चार बजे बटालियन परिसर से रथयात्रा निकाली गयी. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र को रथ में सवार कर बटालियन परिसर से रथयात्रा निकाली गयी. सीआरपीएफ के जवानों के साथ-साथ आम लोगों ने भगवान के रथ को खींचकर आगे लेकर गये. रथ बाजार टांड़ होते हुए भगत सिंह चौक, नेताजी चौक होते हुए दुर्गा मंदिर तक गयी. भगवान वहीं अगले 10 दिनों तक वास करेंगे. इसके बाद घुरती रथ में भगवान अपने घर लौटेंगे. रथयात्रा में बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालु भी शामिल हुए. सभी ने एक-एक बार रस्सी खींचकर भगवान के रथ को आगे बढ़ाया. आयोजन को सफल बनाने में सूबेदार मेजर संजीव कुमार, निरीक्षक अजीत कुमार ठाकुर सहित सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी और जवानों ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है