खूंटी. श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को अंगराबारी स्थित आम्रेश्वर धाम में बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचे. बड़ी संख्या में कांवरिया रात में ही आम्रेश्वर धाम पहुंच गये थे. सभी कांवरिया बनई नदी में स्नान कर जल लेकर आम्रेश्वर धाम तक पैदल गये. इसके बाद सभी कतारबद्ध हो गये. सुबह लगभग चार बजे शिवालय का पट खोला गया. मंदिर का पट खुलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया. इस दौरान आम्रेश्वर धाम परिसर बोल बम, हर हर महादेव और भगवान शिव के जयकारे से गूंज गूंजता रहा. श्रद्धालुओं ने बाबा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपने और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि लगभग 30 हजार शिवभक्तों ने जलार्पण किया. जिसमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आम्रेश्वर धाम में खूंटी जिला के अलावा रांची, सिमडेगा, गुमला सहित आसपास के कई जिलों से लोग पहुंचे थे. आम्रेश्वर धाम में प्रगति प्रतीक क्लब के द्वारा दिव्य भंडारा का आयोजन किया गया था.
श्रद्धालुओं के लिए थी व्यवस्था
आम्रेश्वर धाम में एक महीना तक चलने वाले श्रावणी मेला में भक्तों की भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति और जिला प्रशासन द्वारा वालंटियर, जिला पुलिस, जैप और अन्य सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. वहीं दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तोरपा, कर्रा, खूंटी और मुरहू थाना की पुलिस के अलावा महिला पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मंदिर परिसर की स्वच्छता एवं साफ-सफाई में प्रबंधन समिति, आम्रेश्वर धाम के स्वयंसेवक एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मी मुस्तैद हैं. मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी है.
बनई नदी से जल लेकर आम्रेश्वर धाम तक पैदल गये कांवरिये
रविवार की देर रात से जलार्पण के लिए पहुंचने लगे थे श्रद्धालु
आम्रेश्वर धाम में करीब 30 हजार शिवभक्तों ने किया जलार्पण B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है