रनिया. आधार कार्ड बनवाने के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदड़ी, बंदगांव और आनंदपुर प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला-पुरुष और बच्चे रनिया प्रखंड कार्यालय पहुंच रहे हैं. प्रतिदिन बड़ी संख्या में ग्रामीण पैदल, साइकिल से अथवा वाहनों से पहुंचते हैं. रनिया प्रखंड कार्यालय में आधार कार्ड अपडेट के कार्य में लगे ऑपरेटर ने बताया गया कि प्रतिदिन रनिया और पश्चिमी सिंहभूम के सुदूरवर्ती क्षेत्र से पहुंचे लगभग 30 लोगों का आधार कार्ड अपडेट और सुधार किया जा रहा है. इस संबंध में बीडीओ प्रशांत डांग ने कहा कि रनिया प्रखंड कार्यालय के साथ रनिया में दो अन्य सीएससी संचालक के द्वारा आधार कार्ड बनाने का कार्य किया जा रहा है. लोगों का आधार कार्ड आसानी से बने इसे लेकर जिला के वरीय पदाधिकारी से बात कर आधार सेवा केंद्र में बढ़ोतरी करने की मांग की गई है. आगे उन्होंने बताया कि क्षेत्र के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका को निर्देश दिया गया है कि प्रखंड क्षेत्र के वैसे गर्भवती महिला जो अब तक आधार सुधार आधार अपडेट व आधार बनवाने से वंचित हैं. ऐसे लोगों का शिविर लगाकर आधार कार्ड बनाया जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है