21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएचसी में दो डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश

कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता बीडीओ स्मिता नगेशिया ने की.

कर्रा सीएचसी में रोगी कल्याण समिति की बैठक, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार पर दिया गया जोर

प्रतिनिधि, कर्रा

कर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रखंड रोगी कल्याण समिति की बैठक की गयी. अध्यक्षता बीडीओ स्मिता नगेशिया ने की. बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं और उनके समाधान पर विस्तार से चर्चा की गयी. बीडीओ ने बताया कि सीएचसी कर्रा में अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध होने के बावजूद टेक्नीशियन और डॉक्टर की कमी के कारण मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. साथ ही बताया गया कि सरदुला व लरता स्वास्थ्य उपकेंद्र भवनों का निर्माण कार्य विलंब से चल रहा है जबकि पीएचसी गोविंदपुर में डॉक्टर और चिकित्सा कर्मियों की गंभीर कमी बनी हुई है. बीडीओ ने रात्रिकालीन चिकित्सा सुविधा को सुदृढ़ करने के लिए सीएचसी कर्रा में कम से कम दो डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. इसके साथ ही उन्होंने सीएचसी भवन की स्थिति में सुधार और चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के लिए संबंधित विभाग को आवश्यक कदम उठाने को कहा. उन्होंने संवेदनशील स्वास्थ्य उपकेंद्रों का भौतिक निरीक्षण करने और केलदी, देशवाली, बकसपुर, गलिओंडर, चांपी समेत अन्य गांवों में स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन के निर्देश दिये. स्वास्थ्यकर्मियों को ईमानदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया. बैठक में एमवाइसी डॉक्टर अनीता कुमारी, समाजसेवी विनोद प्रसाद सोनी, झामुमो केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, प्रदीप कुंडू, राहुल केशरी, कर्रा मुखिया रश्मि लकड़ा, शेख फिरोज, विष्णु सोनी, विनोद उरांव, शिक्षा विभाग के बीपीएम मनमोहन साहु, बीपीएम जेनी मिंज, विकास कुमार, सचिन कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel