जिला खेल और पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक में
पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण पर जोर
प्रतिनिधि, खूंटीसमाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त लोकेश मिश्र की अध्यक्षता में जिला खेल व पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक हुई. उपायुक्त ने जिले में संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के निर्देश के अनुसार जिले में मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए कार्यकारी एजेंसी एनआरइपी की ओर से प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. खूंटी के आवासीय हॉकी प्रशिक्षण केंद्र (बालक) के प्रशिक्षुओं के लिए भोजन आपूर्ति के लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू की गयी. उन्होंने बताया कि अड़की के चलकद स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में डे-बोर्डिंग हॉकी प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जायेगा. इसके लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. वहीं, बीते दिनों तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान के कारण क्षतिग्रस्त बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम की गैलरी शेड की मरम्मत के लिए भी एनआरइपी की ओर से प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा बिरसा मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम के क्षतिग्रस्त एस्ट्रोटर्फ मैदान की मरम्मत के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है.
बैठक में खूंटी जिले में एक मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण व खूंटी हेल्थ क्लब को नगर पंचायत से जिला खेल कार्यालय को हस्तांतरित करने पर भी विचार-विमर्श किया गया. जिला पर्यटन पदाधिकारी ने बताया कि डोम्बारी बुरु, पेरवांघाघ, रीमिक्स जलप्रपात और दशम फॉल का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. उपायुक्त ने सभी काम समय पर पूरा करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है