रनिया. प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ प्रशांत डांग की अध्यक्षता में जल छाजन की केंद्रीय वाटरशेड डेवलपमेंट टीम के साथ बैठक की गयी. बैठक में वाटरशेड मैनेजमेंट संबंधित टीसीबी, खेती-बाड़ी, चेक डैम, सोलर लिफ्ट इरीगेशन पंपिंग सिस्टम से लोगों के बीच क्या बदलाव आया इसकी चर्चा की गयी. वहीं, जयपुर बनई, सिदम इटम, टांगरकेला खटंगा व डाहू तुम्बुकेल में आये बदलाव की जानकारी दी गयी. मौके प्रमुख नेली डहंगा, मुखिया सहित अन्य उपसिथत थे.
पंचायत भवन का गृह प्रवेश :
खटंगा पंचायत के नवनिर्मित पंचायत भवन का गुरुवार को गृह प्रवेश किया गया. प्रमुख नेली डहंगा, बीडीओ प्रशांत डांग ने संयुक्त रूप से गृह प्रवेश कराया. मौके पर सभी पंचायत के मुखिया संबंध पंचायत के वार्ड सदस्य ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है