26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेल से छूटे पुराने अपराधियों का होगा सत्यापन

एसपी कार्यालय सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया.

खूंटी में क्राइम मीटिंग, लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन का दिया निर्देश

बेहतर काम करने वाले पुलिस के जवानों को एसपी ने किया सम्मानित

प्रतिनिधि, खूंटी

एसपी कार्यालय सभागार में सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमन कुमार की अध्यक्षता में मासिक क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में जिले में दर्ज मामलों की समीक्षा की गयी और उनके त्वरित निष्पादन पर जोर दिया गया. एसपी अमन कुमार ने विशेष रूप से तीन से अधिक पुराने लंबित मामलों की प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही, सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) अधिनियम के तहत दर्ज मामलों की भी समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि जिले में जितने नये मामले दर्ज हो रहे हैं, उनसे अधिक मामलों का निराकरण किया जा रहा है. हालांकि, पिछले दो महीनों में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मामलों की संख्या बढ़ने से निष्पादन की गति प्रभावित हुई थी, जिसे अब पुनः तीव्र कर दिया गया है. बैठक में लंबित वारंटों व कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की भी समीक्षा की गयी. एसपी ने संतोषजनक बताया, परंतु उन्होंने इसमें और तेजी लाने का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वह जेल से छूटे पुराने अपराधियों का पुनः सत्यापन करें. साइबर अपराधों से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करते हुए एसपी ने उनके शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया. इसके अलावा विभागीय जांचों, कोर्ट व अभियोजन प्रकोष्ठ, चरित्र प्रमाण-पत्र और पासपोर्ट से जुड़े मामलों की स्थिति की जानकारी भी ली गयी. बैठक में हाल ही में घटित प्रमुख घटनाओं की जांच की स्थिति पर चर्चा की गयी और उनके शीघ्र उद्भेदन के निर्देश दिये गये. साथ ही, जिले की समग्र सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी. बैठक के पश्चात एसपी अमन कुमार ने पिछले एक वर्ष में गुम हुए 28 मोबाइल की बरामदगी में योगदान देने वाली पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. इन मोबाइलों को संबंधित मालिकों को जन शिकायत समाधान शिविर के माध्यम से सौंपा जा चुका है. मौके पर तोरपा एसडीपीओ ख्रिस्टोफर केरकेट्टा, खूंटी एसडीपीओ वरुण रजक, सभी इंस्पेक्टर, थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel