24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समय पर लंबित आवास का काम पूरा करें : डीडीसी

आवास योजना के तहत लंबित आवास की पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को सुंदारी गांव में की गयी.

तोरपा के सुंदारी गांव में आवास योजना की समीक्षा

प्रतिनिधि, तोरपा

आवास योजना के तहत लंबित आवास की पंचायत स्तरीय समीक्षा बैठक बुधवार को सुंदारी गांव में की गयी. उप विकास आयुक्त श्याम नारायण राम और बीडीओ नवीन चंद्र झा ने आवास योजना की समीक्षा की. उन्होंने योजना के लाभुकों से आवास निर्माण के संबंध में अद्यतन जानकारी ली. इस बैठक में ऐसे लाभुकों को बुलाया गया था, जिन्हें एक से पांच माह पूर्व राशि निर्गत की गयी थी, परन्तु उन्होंने किन्हीं कारणों से आवास निर्माण में अपेक्षित प्रगति नहीं की है. समीक्षा के दौरान, वित्तीय वर्ष 2023-24 के तहत चार लाभुक ऐसे मिले जिन्हें पांच माह पूर्व ही प्रथम किस्त की राशि निर्गत कर दिये जाने के बावजूद कार्य प्रारंभ नहीं किया है. इन्हें जल्द से जल्द आवास निर्माण का काम शुरू करने को कहा गया. समीक्षा के दौरान नौ लाभुक ऐसे मिले जिन्हें लिंटेल लेवल तक कार्य करने हेतु राशि निर्गत है किंतु उन्होंने ली गयी राशि के अनुसार काम नहीं किया है. इस संबंध में डीडीसी ने उन्हें 15 दिनों के अंदर लिंटेल तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. इसके अलावा 29 लाभुक जिन्हें छत ढलाई हेतु राशि निर्गत है परंतु ढलाई नहीं किए हैं उन्हें भी डीडीसी ने 15 दिनों में आवास पूर्ण करने को कहा है. उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे आवास जिसका छत ढलाई कर लिया है उनका जियो टैग जल्द किया जाय. उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द लंबित आवास का काम पूरा करें. बैठक में पंचायत के मुखिया सुकुमार लिंडा, पंचायत सचिव विशुन चंद्र कंडीर,प्रखंड समन्वयक कुमार अमित, आवास मित्र पीतांबर सहित आवास योजना के लाभुक व ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel