प्रतिनिधि, खूंटी
ईद, सरहुल और रामनवमी को लेकर गुरुवार को खूंटी थाना में शांति समिति की बैठक की गयी. केंद्रीय रामनवमी महासमिति के महामंत्री जितेंद्र कश्यप ने रामनवमी को लेकर कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने रामनवमी को लेकर पेयजल, एंबुलेंस, जेनरेटर सहित अन्य आवश्यकताओं के संबंध में मांग रखी. मंगलवारी जुलूस को लेकर चर्चा की गयी. ईद को देखते हुए शहर के आजाद रोड में होने वाली सजावट को लेकर मंगलवारी जुलूस में साउंड सिस्टम की ऊंचाई को कम रखने की मांग की गयी. साउंड सिस्टम की ऊंचाई कम रखने का निर्णय लिया गया. ईद को लेकर बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति करने की मांग की गयी. वहीं, साफ-सफाई और सड़कों की मरम्मत करने के लिए कहा गया. बैठक में सभी ने सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में ईद, सरहुल और रामनवमी मनाने का निर्णय लिया. एसडीपीओ वरुण रजक ने कहा कि शोभायात्रा को लेकर जारी रूट और समय का पालन करें. वॉलंटियर तैनात करें और उनके नाम और नंबर की सूची प्रशासन को उपलब्ध करायें. मौके पर डीसीएलआर अरविंद ओझा, बीडीओ ज्योति कुमारी, सीओ एसपी आर्य, थाना प्रभारी मोहन कुमार सहित सभी समुदाय के लोग और शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे.मिलजुल कर त्योहार मनाने का लिया निर्णय
कर्रा थाना में गुरुवार को सरहुल, ईद और रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी कुमार मनीष कुमार की अध्यक्षता में हुई. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने कहा कि हम सभी लोग मिलजुल कर सभी त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाना है. मौके पर तोरपा इंस्पेक्टर, कर्रा बीडीओ स्मिता नगेशिया, कर्रा सीओ वंदना भारती सहित अफजल मिरयासी, विनोद प्रसाद सोनी, केदार प्रसाद, दिलीप सिन्हा, बिहारी सिंह, नागेश्वर महतो, बिष्णु सोनी, छुनकू सारंगी, बाल किशुन महतो, बमरजा मुखिया अनूप कुजूर, कर्रा मुखिया रश्मि लकड़ा, लोधमा मुखिया मंजूला, कच्चाबारी मुखिया ज्योति मिंज सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है