खूंटी. खूंटी-रांची पथ में शहर के पिपराटोली में शनिवार की शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान पूर्वी सिंहभूम के पोटका थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरिल रोलागुटू निवासी शशांक शेखर सिंह (50 वर्ष) के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार वे अपने एक दोस्त के साथ किसी काम से खूंटी आये थे. इसी क्रम में शनिवार की शाम को पिपराटोली के पास सड़क पार करने के दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. रिम्स ले जाने के क्रम में उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे वापस सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने रविवार को उसके शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है