खूंटी. शहर के बाजार टांड़ परिसर में हथियार का भय दिखा कर रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार व्यक्ति मुरहू थाना क्षेत्र के इठ्ठे गांव निवासी सागर मुंडा है. उसके पास से पुलिस को एक लोडेड पिस्टल और दो कारतूस मिली है. सोमवार को एसपी मनीष टोप्पो ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि सूचना मिली थी कि बाजार टांड़ परिसर में तीन लोग हथियार के साथ शराब पी रहे हैं और लोगों को हथियार का भय दिखा कर रंगदारी की मांग कर रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. पुलिस को बाजार टांड़ में देखते ही तीन संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे. जिसमें से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं दो अन्य भागने में सफल रहे. पूछताछ में आरोपी सागर मुंडा ने बताया कि वे हथियार का भय दिखा कर दहशत फैलाने, ग्रामीण क्षेत्र में अफीम की खरीद-बिक्री और लूटपाट करता था. उसकी गिरफ्तारी में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि विकास कुमार, आदित्य कुमार, अमित मार्डी, अगुस्टीन लुगून और सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है