प्रतिनिधि, खूंटी डीआरडीए स्थित सभागार में बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग, विकास शाखा और अन्य विभागों की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में डीडीसी श्याम नारायण राम ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने 15वें वित्त आयोग के तहत कर्रा में बहुद्देश्यीय भवन, इंडोर स्टेडियम, स्वास्थ्य केंद्र अड़की सहित अन्य निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. संबंधित अभियंता को बीडीओ के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों को समय पर पूरा करने के लिए कहा. विशेष शाखा द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्माणाधीन योजनाओं का धरातल पर निरीक्षण कर जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. इसमें बताया गया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्रा का जीर्णोद्धार कार्य पूरा कर लिया गया है. डीडीसी ने पेरवाघाघ में चल रहे विकास कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा. वहीं रनिया प्रखंड में होने वाले वाटरशेड यात्रा को सफलतापूर्वक आयोजित करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी ने मनरेगा योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष में न्यूनतम 100 दिन रोजगार गारंटी, मजदूरी भुगतान, श्रमिकों के बैंक खाते खुलवाने सहित अन्य विषयों की समीक्षा किया. प्रधानमंत्री आवास योजना और अबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास का निर्माण जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी कच्छप सहित विभिन्न विभागों के कार्यपालक अभियंता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, कनिष्ठ अभियंता, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है