26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक व बिशप ने किया स्कूल का शिलान्यास

तपकारा में रांची के बिशप वेस्टकॉट ग्रुप का स्कूल खुलेगा. स्कूल के भवन निर्माण का शिलान्यास सोमवार को विधायक सुदीप गुड़िया व सीएनआई (चर्च ऑफ नार्थ इंडिया) के बिशप बीबी बास्के ने किया.

तपकारा में बिशप वेस्टकॉट ग्रुप का स्कूल खुलेगा

प्रतिनिधि, तोरपा

तपकारा में रांची के बिशप वेस्टकॉट ग्रुप का स्कूल खुलेगा. स्कूल के भवन निर्माण का शिलान्यास सोमवार को विधायक सुदीप गुड़िया व सीएनआई (चर्च ऑफ नार्थ इंडिया) के बिशप बीबी बास्के ने किया. इस अवसर पर चर्च के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस अवसर पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि शिक्षा ऐसा दीपक है जिससे समाज में उजाला फैलता है. उन्होंने कहा कि शिक्षा का दीप जलाने के लिए तपकारा जैसे ग्रामीण क्षेत्र को चुना गया है इसके लिए बिशप स्वामी के साथ साथ चर्च के तमाम पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय का लाभ इस क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा. बिशप बीबी बास्के ने कहा कि यहां स्कूल खुल जाने से इस क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी. दक्षिण छोटानागपुर डाओसिस के सचिव जोलजेस कुजूर ने बताया कि यह स्कूल सीबीएससी पैटर्न पर चलेगा. संस्था द्वारा वर्तमान में रांची में विशॉप वेस्टकॉट सहित राज्य में कई विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है. इसी तरह तपकारा में भी विद्यालय का संचालन किया जायेगा. सीएनआई चर्च तपकारा पेरिस की सचिव सीरिन गुड़िया ने बताया कि तपकारा में पूर्व संचालित लिटल फलावर स्कूल को इसी नये स्कूल में समाहित कर दिया जायेगा. मौके पर चर्च के प्रॉपर्टी मैनेजर सामुएल नाग, एस डेविड, तपकारा, अमृत प्रसाद, अनिल कुमार डहंगा, पेरिस के चेयरमैन पादरी मनु महेश हांसदा, पादरी सामुएल भुइयां, मुखिया रौशनी गुड़िया, सेनेम तोपनो, इमानुल गुड़िया, सुनील गुड़िया, अरमान तोपनो, जोलेन बारला, अनुज गुड़िया आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel