26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कर्रा में कारो नदी से बालू के अवैध उत्खनन पर कार्रवाई, दस ट्रैक्टर जब्त

कर्रा प्रखंड क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया.

कर्रा, प्रतिनिधि

कर्रा प्रखंड क्षेत्र में बालू के अवैध उत्खनन के खिलाफ सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया. एसडीओ दीपेश कुमारी के निर्देश पर कर्रा सीओ वंदना भारती के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने बुढ़ीरोमा और कुरकुरिया गांव के बीच बहने वाली कारो नदी में कार्रवाई करते हुए दस ट्रैक्टर जब्त किये. सीओ वंदना भारती ने बताया कि सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई के दौरान 12 ट्रैक्टरों को नदी से बालू उठाते हुए पाया गया. मौके पर पहुंची टीम ने दस ट्रैक्टरों को जब्त कर लिया, जबकि एक ट्रैक्टर चालक टॉली को नदी में छोड़कर फरार हो गया. वहीं, एक ट्रैक्टर चालक ने पंचायत मुखिया अजय खलखो द्वारा सरकारी आवास निर्माण के लिए दी गयी अनुमति और दस्तावेज प्रस्तुत किए, जिसके बाद उसे छोड़ दिया गया. जब्त ट्रैक्टरों को कर्रा थाना परिसर में रखा गया. इस छापेमारी अभियान में कर्रा अंचल कार्यालय और कर्रा थाना पुलिस बल की सक्रिय भागीदारी रही.

नहीं थम रहा बालू का अवैध कारोबार

प्रशासन की ओर से लगातार प्रयासों के बावजूद कर्रा प्रखंड क्षेत्र में बालू का अवैध उठाव और परिवहन जारी है. बालू माफिया प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं. छिटपुट कार्रवाई के बावजूद नियमित निगरानी और सख्त कदमों की कमी के कारण माफियाओं का मनोबल बना हुआ है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अवैध बालू कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रशासन को लगातार निगरानी और कठोर कार्रवाई करनी होगी, ताकि अवैध उत्खनन पर पूरी तरह से रोक लगायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel