26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मासिक लोक अदालत में कुल 14 मामलों का निष्पादन

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत लगाया गया.

प्रतिनिधि, खूंटी.

जिला विधिक सेवा प्राधिकार और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत लगाया गया. इसमें कुल 14 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं एक लाख 87 हजार 467 रुपये का सेटलमेंट किया गया. जिसमें न्यायालय में लंबित मामले तथा प्री लिटिगेशन से संबंधित मामलों का निस्तारण किया गया. जिसमें एनआइ एक्ट, बिजली आदि के मामले प्रस्तुत किया गये. लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल पांच बेंचो का गठन किया गया था. प्रथम बेंच में जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा, द्वितीय बैच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, पैनल अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक और कविता कुमारी, तृतीय बेंच में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार और सुमित कुमार कश्यप, चतुर्थ बैंच में पैनल अधिवक्ता मदन मोहन राम और अनिभा तिर्की, पंचम बैंच में अस्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा कुमारी रजक और रूबी कुमारी, पैनल अधिवक्ता शशि कला कुमारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel